सीलन से गिरी दीवार घायल भैंस मरी, लेखपाल को कराया अवगत
सीलन से गिरी दीवार घायल भैंस मरी, लेखपाल को कराया अवगत
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरि सिंह की ठार में भारी बारिश के चलते सीलन आने के कारण मकान के घर की दीवार भर भराकर अचानक गिर पड़ी थी। मलबे में किसान मुन्नीलाल के तीन पशु भैंस दब गई थी। एकत्रित ग्रामीणों की मदद से मलवे को हटाकर तीनों पशुओं को बाहर निकाला और पशु चिकित्सक को बुलाकर किसान द्वारा इलाज कराया गया था। मगर इलाज चलने के बाद भैंस की हालत नहीं सुधरी और घायल पशु भैंस मर गई। जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। किसान मुनीलाल का कहना है कि पशुओं को पालकर वह अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं कुदरत के कर के चलते उनकी एक भैंस मर गई है।दो का इलाज चल रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल को मामले में अवगत कराया गया है किसान ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?