सुताहरी के घरो के रास्तों में भरा पानी, निकासी का संकट
सुताहरी के घरो के रास्तों में भरा पानी, निकासी का संकट
झमाझम बारिश से खेत खलियान लबालब, गांव गांव तालाब उफान पर घरों भरा पानी
सुताहरी के घरो के रास्तों में भरा पानी, निकासी का संकट
पिनाहट। लगातार मूसलाधार बारिश चलते खेत खलियान गली मोहल्ले सहित गांव गांव तालाब पूरी तरह से लबालब हो गए। तालाब बारिश के कारण तालाब उफान पर आने से ग्रामीणों के घरों तक पानी घुस गया जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से बारिश लगातार जारी है। वही पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुताहरी में बारिश के कारण करीब 2 से4 फीट तक पानी भर गया। पानी लोगों के घरों में घुसने लगा तो वही अपने घरों तक पहुंचाने के लिए लोगों को पानी के बीच जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ा मोहल्ले की जल निकासी ठीक से नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि तालाब की सफाई ना होने के कारण । वही जल भराव को लेकर ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया गया। जल भराव से लोग परेशान मोनू दिवाकर ,जितेंद्र दिवाकर,मंजेश किताब सिंह राठौर ,राममोहन राठौर,तुलसीराम ,करू राठोर ,गौरव राठोर ,शिवचरण सिंहपं,केश कुमार ,जितेंद्र सिंह ,कुलदीप सिंह ,विष्णु कुमार ,नरेश कुमार फौजी ,मुनेश ,रवि बाल्मिक ,किसुनलाला बाल्मकी ,राजा बाल्मीक ,मुकेश कुमार,सतीश चन्द्र ,विनोद कुमार ,मोनू राहुल शर्मा ,नीरज सिंह आदि।
What's Your Reaction?