बारिश और सीलन के कारण दो दर्जन से अधिक मकान गिरे, हुआ नुकसान

Sep 19, 2024 - 05:39
 0
बारिश और सीलन के कारण दो दर्जन से अधिक मकान गिरे, हुआ नुकसान

विनय कुमार बघेल 

24 घंटे हुई लगातार बारिश के चलते जीवन हुआ अस्तव्यस्त, खेत खलियान जलमग्न मोहल्ले गांव में भर पानी 

पिनाहट। क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम से शुरू हुई 24 घंटे की झमाझम मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए और अपनी यथास्थान के लिए नहीं जा सके लगातार जारी बारिश के कारण क्षेत्र के तालाब खेत खलियान, बस्ती, गांव और मोहल्ले की गलियां लबालब हो गई। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर जल भराव पानी के बीच होकर गुजरना पड़ा। बुधवार शाम तक लगातार बारिश जारी रही। जिसके चलते पक्के मकान तक में पानी आ गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो वही क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक मकान और उनकी दीवार है गिरकर धराशाई हो गई जिसमें गांव दलई पुरा में सोनू के घर की दीवार गिर परी जिसमें भैंस दब गई और घायल हो गई वहीं नुकसान हो गया। कस्बा पिनाहट के मोहल्ला खटीक टूला में में मुरीद खान का बारिश के चलते पूरा मकान गिर पड़ा जिसमें हजारों का सामान मालवे में दब गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहले ही बाहर आ गए जिससे सभी की जान बच गई। हजारों का नुकसान हुआ है। परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गया है। गांव गुर्जर कमले निवासी अवधेश कुमार का मकान बारिश के चलते गिर पड़ा हजारों का नुकसान हो गया परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। गांव बसई भदोरिया में बारिश के चलते स्कूल की बाउंड्री बाल भर भर कर गिर पड़ी गरिमात्री उसे वक्त रास्ते पर कोई नहीं गुजरा अन्यथा हादसा हो सकता था। वहीं 24 घंटे की लगातार हुई बारिश के चलते क्षेत्र में कई जगह बारिश के चलते मकान और दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी जिससे भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित लोगों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow