सीलन के चलते मकान का हिस्सा भाभी और नंनद घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। मंगलवार देर शाम से अचानक दोबारा से शुरू हुई रिमझिम बारिश से क्षेत्र के गांव बीधापुरा निवासी ग्रामीण रामनगर का मकान का हिस्सा बारिश की सीलन के चलते अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें उसकी पुत्रवधू रिंकी और पुत्री सीता (भाभी-ननद) मलवे में दब गई जिससे चीख-पुकार मच गई। एकत्रित परिवार और ग्रामीण ने तत्काल मलबे को हटाकर भाभी नंनद को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किराया। यहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया है। वही बारिश के चलते मकान गिरने और नुकसान को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है।
What's Your Reaction?