पल्सर सवार लुटेरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, महिलाओं से की लूट तीनों घटनाओं को कबूला
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र में अलग-अलग जगह से महिलाओं के गले से सोने की जंजीर मंगलसूत्र आदि की लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पल्सर सवार लुटेरों ने आतंक मचा दिया था। बीते दिनों अर्जुन पुरा के पास से अर्चना कुमारी के गले से सोने की चेन लुटी और उसके बाद मध्य प्रदेश के अंबार निवासी शैलेंद्र अपनी बाह लेकर बाह जा रहे थे। क्षेत्र के कुकथरी गांव के पास बाइक में पल्सर सवारों ने टक्कर मारकर पीछे बैठी महिला की सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों लूट के मामले दर्ज कर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही थी। तो वही
शनिवार की शाम को लडऊआ पुरा निवासी लक्ष्मी पुत्री सुरेंद्र सिंह अपने भाई अमरपाल के साथ पिनाहट से सामान की खरीददारी करके बाइक द्वारा गांव लौट रही थी तभी अरनोटा मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी के पास पीछा करते हुए काली पल्सर सवार दो बदमाश आए और महिला के गले से सोने की चेन और मटर माला लूटकर भाग गए। ग्रामीणों द्वारा मामले में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पल्सर सवार बदमाशों को अर्जुनपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया।और पुलिस पकड़े गए दोनों लुटेरों को थाने लाकर पहुंची और पूछताछ की थी। जिसमें दोनों ने अपना नाम देवेंद्र और करूंगा पुत्र बबलू गोस्वामी और राघव और राघवेंद्र पुत्र साहूकार वर्मा निवासीगण मौहल्ला रामनगर थाना लाइन पार जनपद फिरोजाबाद बताया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने तीनों लूट की घटनाओं को काबूल और बताया कि अपने शौक पूरे करने और आगामी दिनों में एक करोड रुपए तक की लूट करने की योजना बनाई थी। वह लूट की घटनाओं को अंजाम देकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे थे। उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पकड़े गए दोनों आरोपियों पर फिरोजाबाद क्षेत्र में लूट और अवैध हथियार से संबंधित मुकदमा दर्ज पाए गए। वहीं लुटेरों से एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट सहित 1150 रुपए बरामद किए गए।रविवार को पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाले पल्सर सवार दो युवक पकड़े गए थे। उन्होंने चैन स्कैनिंग की तीनों घटनाओं को काबूला है। कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया था जहां से जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?