खेत में चरते समय 07 पशु अचानक गायब, चोरी की आशंका
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के अरनोटा मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी से खेतों में भैंस पशुओं को चराने गए बच्चों की निगाह चूकते ही अचानक पशु लापता हो गए। जिस पर आधा दर्जन से अधिक पशु चोरी होने की आशंका के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है मामले में पुलिस को अवगत कराया गया है।
कृष्णा कॉलोनी निवासी किसान अमर सिंह और दीपू के करीब 07 भैंस पशुओं को चराने के लिए शुक्रवार को उनके बच्चे पास के ही नहर के पास खेतों में गए थे। पशु चराते समय बच्चे अचानक खेलने लगे और पशुओं से उनकी निगाह चूकते ही पशु अचानक लापता हो गए। पशु नहीं पाकर बच्चों में हड़कंप मच गया। तत्काल वह घर पहुंचे और परिजनों को अवगत कराया जिस पर खेतों में और आसपास क्षेत्र में पशुओं के बारे में पता किया गया मगर देर शाम तक किसानों के सभी पशुओं का कोई आता-पता नहीं चल सका। जिस पर उन्होंने पशुओं के चोरी होने की पूरी आशंका जताते हुए पुलिस को मामले में डायल 112 पर सूचना देकर अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की गई। वही बाह क्षेत्र के गांव चेसिंगी रघुनाथपुरा में सात पशु मिलने की सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अपनी पशुओं की पहचान करने के लिए किसान उसे गांव के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस के माध्यम से पूरी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। फिलहाल कहां नहीं जा सकता कि वह पशु इन्हीं किसानों के हैं।
What's Your Reaction?