लाठी डंडों से पीटा केसदर्ज
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव नाद का पुरा में लोन की किस्त लेने पहुंचे लोन कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ दबंग ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की जिसमें वह घायल हो गए शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गोविंद निवासी गांव नगला महासुख थाना खेरागढ़ के मुताबिक श्रीफिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड लोन कंपनी में वह कर्मचारी पद पर कार्यरत है। जो गांव देहात की महिला समूह को लोन देने का काम करती है। बीते करीब चार दिन पूर्व वह अपने सहकर्मी पवन कुमार के साथ समूह लोन की साप्ताहिक किस्त लेने के लिए गांव नांद का पुरा में महिला पूनम पत्नी शिवा के घर गया था। जहां किस्त मांगने पर दबंग शिवा पुत्र ओमवीर गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर दोनों कर्मचारियों के साथ लाठी डंडों से हमला कर जमकर मारपीट की गई। और जान से मारने की धमकी दी गई। दबंग की पिटाई से कर्मचारी घायल हो गए किसी तरह वह थाने पहुंचे और मामले में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?