राटौटी में तालाब उफान पर बीमारियां फैलने की आशंका,डीएम से शिकायत कर मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते खेत खलियान सहित गांव के तालाब उफान पर हैं। वही गांव राटौटी का तालाब बारिश के चलते उफान पर आ गया है। तालाब का पानी लोगों के घरों दरवाजे तक पहुंच गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की नई निकासी नहीं होने के चलते समस्या उत्पन्न हो गई है। गंदे पानी के फैलने से संचारी रोगों के फैलने का लोगों में भय उत्पन्न हो गया है। संक्रामक बीमारियों की आशंका जताई गई है। बुधवार को समस्या को लेकर गांव के ग्रामीण समाजसेवी रिंकू भदोरिया ने इस मामले को लेकर जिला अधिकारी आगरा और जिला विकास अधिकारी सहित विकास खंड अधिकारी पिनाहट को मामले में अवगत कराते हुए जल निकासी और गांव में दवा छिड़काव की मांग की गई है।
What's Your Reaction?