मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ोस में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें घायल हो गया सूचना शिकायत पर पुलिस ने घायल किशोर को इलाज हेतु अस्पताल में मेडिकल के लिए घायल किशोर को मेडिकल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
मोनू उम्र32 पुत्र राजवीर निवासी गांव बडौस थाना बासौनी का आरोप है कि मंगलवार की शाम को मामूली विवाद को लेकर गांव ही दबंग गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर विवाद हो गया। जिस पर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। मामले से परिजनों को अवगत कराया शिकायत सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल इलाज हेतु सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में घायल का उपचार हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?