ट्यूटर एक्स पर जुड़ने के लिए पुलिस ने लोगों को किया प्रेरित
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। आगरा कमिश्ननरेट के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ द्वारा लोगों की शिकायत समस्या सुनने एवं उनके समाधान के लिए नित्य नए प्रयास किया जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कमिश्नरेट के सभी थानों में(ट्वीटर एक्स से लोगों को जोड़ने के लिए थाना स्तर पर स्कैन के पोस्टर लगाकर लोगों को प्रेरित किया गया। इसी क्रम में थाना बसई अरेला प्रभारी अभिषेक तिवारी और पिनाहट में प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्र के संभान्त / पुलिस की सहायता करने वाले व्यक्तियों को आगरा पुलिस ट्वीटर एक्स पर जुडने हेतु प्रेरित किया गया। एवं थानों में ट्विटर एक हैंडल के आगरा पुलिस अकाउण्ट के क्यूआर कोड को आमजन एवं थाना पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा स्कैन कराते हुए आगरा पुलिस ट्विटर अकाउण्ट को follow कराया गया। और बताया गया कि स्कैन करके किसी भी समस्या शिकायत को अवगत कराया जा सकता है जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?