पत्नी से परेशान युवक पहुंचा थाने हरकतों से कराया अवगत कार्रवाई को गुहार

Oct 9, 2024 - 04:52
 0
पत्नी से परेशान युवक पहुंचा थाने हरकतों से कराया अवगत कार्रवाई को गुहार
पत्नी से परेशान युवक पहुंचा थाने हरकतों से कराया अवगत कार्रवाई को गुहार

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विप्रावली के उप गांव रामनगर निवासी युवक विजय पुत्र उम्मेद सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि करीब 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी गुंगावली की युवती से हुई थी। कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक रहा दो बच्चे भी पैदा हुए जो अभी छोटे हैं। मगर कुछ दिनों से उसकी पत्नी का रवैया और आचरण ठीक नहीं है। वह फोन पर किसी से लगातार बात करती है जिसे उसने विरोध किया और उसके मायके के परिजनों माता-पिता रिश्तेदारों में अवगत कराया मगर उनके द्वारा अपनी बेटी को समझाने के बजाय उल्टा उसे ही धमकियां दी गई अगर उनकी पुत्री से कुछ कहा तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। वह जिससे चाहेगी बात करेगी अन्यथा दहेज का मुकदमा में फसा देंगे युवक का आरोप है कि उसके जानबूझकर उसके दांपत्य जीवन को नष्ट किया जा रहा है उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जिसके कारण वह परेशान है। पीड़ित ने अवगत कराया के बच्चों की खातिर जी रहा है अन्यथा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा। युवक ने पुलिस से पुरे मामले की जांच कर उसे न्याय दिलाने एवं पत्नी को सही रास्ते और सर्विलांस के माध्यम से नंबरों की जांच के साथ उसके माता-पिता रिस्तेदारों द्वारा धमकियां नहीं दिए जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow