अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जावेद पुत्र शहजाद निवासी कागारौल आगरा पशुओं की खरीद फरोख्त का व्यापार करता है। शुक्रवार को अपनी बाइक द्वारा पिनाहट से भदरौली की तरफ जा रहा था।तभी चंबल नहर पुलिया भदरौली के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टकरा मार दी जिससे युवक जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?