आधार कैंप लगाने को सर्वे करने पिनाहट पहुंची टीम
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। क़स्बा पिनाहट क्षेत्र में कोई भी आधार कैंप नहीं होने के कारण लोगों को अपने आधार कार्ड बदलवाने और उनमें अपडेट चेंजिंग करने के लिए पह से आगरा करीब 60 किलोमीटर दूर भागना पड़ रहा पह से आगरा करीब 60 किलोमीटर दौड़ना पढ़ रहा था जिससे भारी परेशानी हो रही थी। लोगों की समस्या को लेकर बीते दिनों सभासद प्रतिनिधि इंद्रेश तोमर ने आगरा में प्रबंधक आधार सेवा केंद्र को शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराया था। और आधार केम्प लगवाने की मांग की गई थी। जिसे लेकर मंगलवार को आगरा से आधार कार्ड विभाग की टीम सर्वे करने पिनाहट पहुंची जहां उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में केम्प लगाने के लिए जगह को सुनिश्चित किया। जिसे जल्द ही आधार कैंप लगाया जाएगा केम्प में 18 वर्ष से कम आयु के नए आधार कार्ड एवं सभी लोगो के आधार कार्ड में करेक्शन हो सकेंगे दो सप्ताह तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। और लोगों को समस्या से निजात मिलेगी।
What's Your Reaction?