रेल पटरी से पैर फिसलने से खाई में गिरा अधेड़ व्यक्ति इलाज के दौरान मौत

Nov 8, 2024 - 21:20
 0
रेल पटरी से पैर फिसलने से खाई में गिरा अधेड़ व्यक्ति इलाज के दौरान मौत
रेल पटरी से पैर फिसलने से खाई में गिरा अधेड़ व्यक्ति इलाज के दौरान मौत फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा के पास रेलवे लाइन किनारे स्टेशन पर जाते समय पटरी पर पैर फिसलने से अधेड़ व्यक्ति नीचे खाई में गिर गया और घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पुलिस ने परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मच गया।

    नेकराम उम्र 55 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी गांव मानिकपुरा थाना बसई अरेला शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए तैयार हुए और मानिकपुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी आने से पहले ही आगरा इटावा रेलवे लाइन किनारे पटरी पर स्टेशन के लिए जा रहे थे तभी रेल की पटरी पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसल गया और वह पटरी से नीचे गहरी खाई में गिर पड़े जहां अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में पड़ा देखा और पुलिस एवं परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के साथ परिजन पहुंच गए उन्होंने तत्काल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान नेकराम की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। अचानक हुई व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

     इसी संदर्भ में थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रेलवे लाइन करने व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मृत्यु हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow