बिल जमा की उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई रसीद विद्युत कर्मी
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अरनोटा विद्युत केंद्र से संबंधित गांव कांकर खेड़ा नयापुरा आदि के गांव में चेकिंग के लिए पहुंची टीम पर जहां बिल बकायदारों से बिल जमा करने के लिए कहा गया था बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की गई थी। जिस पर कुछ ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर घरों से 1000 प्रति वसूलने और रसीद नहीं देने का आरोप लगाया था। वही इस पूरे मामले में विद्युत कर्मी टीजीटू अवधेश कुमार ने बताया कि किसी भी विद्युत उपभोक्ता से कोई अवैध वसूली नहीं की गई है। करीब 18 महीने से अधिक से जिन लोगों पर 25 हजार से 28 हजार रुपए तक का विद्युत बिल बकाया है। उन लोगों को डोर टू डोर अभियान के तहत पहुंचकर अरनोटा विद्युत केंद्र कार्यालय पहुंचकर बिल जमा करने के लिए अपील की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले उपभोक्ता रुपए जमा करते थे और राशिद उनके घर पर पहुंचती थी। अब हमारे लाइनमैन उपभोक्ताओं के यहां जाते हैं। जो लोग अपने बिल का नगद भुगतान करते हैं उनको रसीद कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। ग्रामीणों द्वारा आरोप बेबुनियाद लगाए गए हैं। किसी भी उपभोक्ता को परेशान नहीं किया जा रहा है।
What's Your Reaction?