सीएचसी पर सैकड़ो की संख्या में उमड़ी मरीजों की भीड़
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र में दो दिन लगातार हुई बारिश के चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था। बृहस्पतिवार को बारिश बंद रही तो भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और यथास्थान के लिए पहुंचे तो वहीं कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही बीमार और दिमारदार लोगों की भीड़ लग गई। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष दवा लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां बीमार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सकों की दवाई पर ओपीडी से दवा प्राप्त की गई। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने खान-पान सहित अपने आसपास साफ सफाई व्यवस्था और बीमार पड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की सलाह दी। आपको बता दें लगातार हुई बारिश के चलते अब गांव संचारी रोग फैल रहे हैं वायरल बुखार ने दस्तक दे दी है जिससे लोग पीड़ित हैं जिसके कारण स्वास्थ्य केंद्र पर भीड उमड़ रही है।
What's Your Reaction?