पुलिस ने दो जगह जुए के फड पर की छापेमारी 14 किए जुआरी गिरफ्तार

Oct 10, 2024 - 05:39
 0
पुलिस ने दो जगह जुए के फड पर की छापेमारी 14 किए जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने दो जगह जुए के फड पर की छापेमारी 14 किए जुआरी गिरफ्तार

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव देवगढ़ और मोहल्ला पुरनपुरा के पास अलग-अलग लगे जुए के फड की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

       मंगलवार की शाम को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह को सूचना मिली कि गांव देवगढ़ के पास जुए का फड़ सजा हुआ है।जिस पर उन्होंने उप निरीक्षक विनोद कुमार, अंकित तोमर, सूरज चौहान एवं पुलिसकर्मियों के साथ देवगढ़ के देसी ठेका शराब के पीछे मकान में छापेमारी की और मौके से 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया मौके से पुलिस ने 11650 रुपए सहित ताश की गड्डी बरामद की पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम हरेंद्र, जितेंद्र परिहार निवासी देवगढ़, गौतम निवासी जाठवान कला, सूरज राजावत,वीकैश निवासी करकोली, भगत सिंह,मौहर सिंह निवासी मोहल्ला मार पिनाहट, सतीश, सोनू निवासी पडुआपुरा, बताया वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दूसरी जगह कस्बा के मोहल्ला पुरनपुरा के पास लगे हुए के फड पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 4700 रुपए सहित ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप निवासी नगला दलेल, ज्वाला सिंह निवासी पुरनपुरा, राजकुमार, बबलू, भोला निवासीगण मोहल्ला पुरनपुरा कस्बा पिनाहट बताया।पुलिस ने पकड़े सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow