बच्चों के विवाद में महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने कराया मेडिकल
बच्चों के विवाद में महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने कराया मेडिकल
पिनाहट। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत टेडीपुरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसमें दबंग पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी जिसमें वह घायल हो गई थी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनीता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी गांव टेढ़ीपुरा थाना बासौनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि बीते 9 सितंबर को उसकी 5 वर्षीय पुत्री अपने घर के बाहर खेल रही थी। गांव के पड़ोसी दबंग शिवम पुत्र मुन्ना लाल ने उसे बेरहमी से पीटा जिससे बच्ची घायल हो गई थी। रोते हुए मासूम बच्ची घर पहुंची और घटना से परिजनों को अवगत कराया। जिस पर अनीता देवी शिवम के घर शिकायत करने पहुंची तो दबंग मुन्ना लाल, पप्पू, रेशमा देवी, मोहिनी ने उल्टा बच्ची की मां से दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर दबंग लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी और बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ग्रामीणों को एकत्रित होता देख आरोपी धमकी देकर भाग गए। शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराकर प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बासौनी सोहन पाल चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?