जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे महिला समेत चार लोग घायल, फायरिंग की सूचना पर दौड़ी पुलिस
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव छतौली पुरा में जमीन के बंटवारे नापतोल को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और हमला बोल दिया। जिसमें दोनों पक्षों के महिला समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए। झगड़ा और फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने गांव की तरफ दौड़ लगा दी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गांव छतौली पुरा में रविवार को एक ही परिवार के मुकेश परिहार पुत्र लाखन सिंह और संदीप पुत्र रनवीर खेत के बंटवारे को लेकर लेखपाल नापतोल करने के लिए पहुंचा था। खेत के बंटवारे को लेकर नापतोल चल रही थी जहां दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। वही खेत के बंटवारे जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहा सुनी गाली गलौज हो गई इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर जानलेवा हमला बोल दिया। जमकर पथराव और हवाई फायरिंग हो गई झगड़े में झगड़े में प्रथम पक्ष से सरोज देवी पत्नी मुकेश और भानु प्रताप,मुकेश पुत्रगण लाखन सिंह वहीं द्वितीय पक्ष से संदीप पुत्र रनवीर घायल हो गए। झगड़े और फायरिंग की सूचना पर थाना पुलिस के साथ सर्किल के फोर्स ने गांव में दौड़ लगा दी। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। दोनों पक्षों के घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं महिला सरोज देवी और दूसरे पक्ष के संदीप को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से झगड़ा मारपीट हुई है। फायरिंग की झूठी अफवाह फैला दी गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?