बारिश और सीलन के कारण गिरे लोगों के मकान, हुआ नुकसान
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। क्षेत्र में लगातार हुई झमाझम मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के तालाब खेत खलियान, बस्ती, गांव और मोहल्ले की गलियां लबालब हो गई। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर जल भराव पानी के बीच होकर गुजरना पड़ा रहा है।वही बारिश की सीलन से मकान और उनकी दीवारै गिरकर धराशाई हो गई जिसमें बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत मानिकपुर में कमल सिंह पुत्र विद्याराम के मकान की दीवार गिरकर धराशाई हो गई तो वहीं कस्बा पिनाहट के मोहल्ला थरी में ग्रामीण महेंद्र का पूरा मकान गिर पड़ा जिसमें हजारों का सामान मलवे में दब गया। मकान गिरने भारी नुकसान हुआ है। परिवार खुले में रहने को मजबूर है। ग्राम पंचायत सेरब में किसान रामनाथ का कच्चा मकान गिर जाने से हजारों का सामान मलवे में दब गया परिवार के लोग बाल बाल बच गए। मोहल्ला मार में गौरव गुप्ता का मकान गिरकर धराशाई हो गया समान दबने से भारी नुकसान हुआ है। गांव मानिकपुर निवासी किसान कमल सिंह के घर की दीवार गिर जाने से हजारों का नुकसान हुआ है। रास्ते पर गुजरने वाले लोग बाल बाल बच गए। लगातार हुई बारिश के चलते क्षेत्र में कई जगह मकान और दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी जिससे भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित लोगों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?