पक्के रास्ते में जल भराव, कच्चे रास्ते पर सर्प ने रोका रास्ता, वीडियो हुआ वायरल

Sep 20, 2024 - 08:10
 0
पक्के रास्ते में  जल भराव, कच्चे रास्ते पर सर्प ने रोका रास्ता, वीडियो हुआ वायरल
पक्के रास्ते में जल भराव, कच्चे रास्ते पर सर्प ने रोका रास्ता, वीडियो हुआ वायरल,संवाददाता अभिषेक वर्मा

डौकी के ग्राम जयनगर में पक्के रास्ते में जल भराव, कच्चे रास्ते पर सर्प ने रोका रास्ता, वीडियो हुआ वायरल

फतेहाबाद । डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम जयनगर में गंभीर जल भराव के चलते पक्के रास्ते पर पानी भर गया है। ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने के लिए एक कच्चे रास्ते का सहारा लिया। परंतु कच्चे रास्ते पर बैठे सर्प ने ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। कई घंटे तक सांप रास्ते में बैठा रहा। जिसके चलते पैदल यात्रियों के साथ-साथ बाइक सवारों को भी निकलने नहीं दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम जयनगर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद गांव के संपर्क मार्ग पर पक्के रास्ते पर सड़क के साथ-साथ सड़क के दोनों और पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने के लिए एक कच्चे रास्ते का सहारा लिया। परंतु बृहस्पतिवार सुबह एक सांप उस रास्ते पर आकर बैठ गया। जिसके चलते लोग उस रास्ते से भी नहीं निकल सके। जैसे ही कोई बाइक सवार अथवा पैदल यात्री निकलता सांप फुफकार मार देता जिससे लोग वापस भाग जाते। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । करीब 4- 5 घंटे तक रास्ते पर सांप के होने के बाद सांप वापस झाड़ियां में चला गया। ज्ञातव्य हो कि भारी बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी भर गया है। जिससे चलते सर्प सूखे स्थान पर पहुंच गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow