पुलिस ने जुए के फड़ पर की छापेमारी, 9 जुआरी गिरफ्तार
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट पुलिस को मंगलवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव देवगढ़ पडुआपुरा के बीच स्थान पर जुए का फड सजा हुआ है। जिस पर पुलिस ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की जिसमें पुलिस टीम ने घेराबंदी करीब 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से रुपए और ताश की गड्डी बरामद की गई।टीम पकड़े हुए जुआरियों को थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरी के खिलाफ कार्रवाई की जारही है। वही पुलिस ने सोमवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला पुरनपुरा के पास से एक जुए के फड़ पर छापेमारी कर जांच जुआरियों को गिरफ्तार किया था और फड से रुपए और ताश की गड्डी बरामद की गई थी। मगर दलालों के दबाव में आकर पुलिस ने रात में ही जुआ की कार्रवाई में मुचलका भरकर छोड़ दिया गया। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
What's Your Reaction?