फेरी वाले से साथ मारपीट रुपए छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना क्षेत्र गांव गरकटु में सोमवार को एक फेरीवाला
शिवकुमार निषाद पुत्र छोटेलाल निवासी गांव शंकरपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद बाइक द्वारा फल सब्जी लेकर फेरी लगाने आया था। तभी एक 8 वर्षीय बच्चा चावल लेकर फल खरीदने आया। जिस पर उसने चावल के बदले एक सेब दिया। जिसे लेकर दबंग हरिओम पुत्र भूप सिंह लाठी लेकर आया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मोबाइल तोड़ दिया। लाठी से युवक पर हमला बोल दिया जमीन पर पटक जमकर मारपीट की गई। जिससे फेरीवाला युवक घायल हो गया था। वहीं दबंग ने बिक्री के 4 हजार रुपए छीन लिए गए। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया जिस पर पुलिस ने मामले की जांच की तो घटना सत्य पाई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घायल पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मारपीट रुपए छीनने डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी हरिओम को स्हाईपुरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?