उटंगन और चंबल किनारे गांव में पुलिस प्रशासन ने नदी से दूरी बनाने को दी चेतावनी
उटंगन और चंबल किनारे गांव में पुलिस प्रशासन ने नदी से दूरी बनाने को दी चेतावनी
पिनाहट। राजस्थान से उटंगन नदी में छोड़े गए पानी से चारों तरफ तवाई का मंजर दिख रहा है। पिनाहट और फतेहाबाद क्षेत्र से बीच होकर गुजरी नदी के दोनों तरफ के करीब चार दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। तटवर्ती इलाकों के गांव के किसानों की खेती में 5 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ है। गांव के रास्ते जलमग्न होकर बंद हो गए हैं। ग्रामीणों को अपनी रात जाग कर गुजारनी पड़ रही है। अन्नदाता की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। नदी में उफान पानी कम नही होने पर शनिवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी ने लेखपाल रवि दत्त और पुलिसकर्मियों के साथ अरनोटा, बीधापुरा, कांकर खेड़ा, बसई भदोरिया आदि गांव में पहुंचकर नदी से दूरी बनाने की चेतावनी दी।वही थाना मनसुखपुरा प्रभारी सुदामालाल, डॉ सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ टोडा, सेहा,सियपुरा आदि गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से हाल-चाल पूछ नदी के पानी से दूरी बनाने के लिए चेतावनी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अपने आसपास साफ सफाई व्यवस्था एवं किसी भी परिस्थिति में तत्काल अवगत कराने के लिए कहा गया। वहीं थाना पिनाहट पुलिस ने क्योरी, उपरीपुरा, विप्रावली, सवाल दास का पुरा, पिनाहट घाट पहुंचकर चंबल नदी से दूरी बनाए रखना की अपील की तो वहीं थाना प्रभारी बासोनी सोहनलाल चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ अपने क्षेत्र के गांव जेवरा,खिल्ली,बासौनी, भगवानपुरा, झरनापुरा आदि गांव के ग्रामीणों से चंबल नदी के पानी और कछार में भर पानी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी देते हुए अपील की गई। किसी भी परिस्थिति में संपर्क करने का आश्वासन दिया गया।
What's Your Reaction?