धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद का हुआ मंचन

विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट में चौगान वाली माता मंदिर के पास हो रही प्राचीन श्री रामलीला के छठवें दिन लीला मे राजा जनक के यहां धनुष यज्ञ और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन हुआ। जिसमें भगवान शंकर के पिनाक धनुष को भगवान श्री राम के द्वारा भंग किया गया। धनुष भंग होने से क्रोधित हुए परशुराम ने रंगभूमि में पहुंचकर क्रोध व्यक्ति किया।लक्ष्मण और परशुराम का रोमांचक संवाद हुआ जिसे देख सभा में उपस्थित अन्य राजा काँप गए। ऋषि विश्वामित्र के समझाने पर भगवान अवतार महर्षि परशुराम ने सभी को आशीर्वाद दिया। वही मंचन को देखकर ग्रामीण भागविभोर हो गए। इसी दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रामदेश परिहार, रामनिवास शर्मा, महावीर ओझा, भगवान सिंह परिहार, श्याम सुंदर महेरे, सुरेंद्र पांडे, मनोज तिवारी, आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






