शैलपुत्री की पूजा करने पहुंचे मंदिरों पर श्रद्धालु
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में शादी नवरात्रि होगी शुरुआत होते ही क्षेत्र के मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने भक्तिभाव आपके साथ शेलपुत्री माता की पूजा अर्जचाना की। वही कस्बा में ग्रामीणों के द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाकर माता की प्रतिमा स्थापित कर भजन कीर्तन प्रसाद वितरण किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स तैनात रहा। कस्बा के मंदिरों में चामुंड माता मंदिर, चौहान वाली माता मंदिर, पुराना राजाखेड़ा रोड स्थित काली माता मंदिर, विप्रावली गांव चामुंडा मंदिर दलई पुरा में आज मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही।
What's Your Reaction?