पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के ग्राम पुरा सुखलाल के बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारीजनों को राहत सामग्री किट वितरित करते पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर
विनय कुमार बघेल
पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के ग्राम पुरा सुखलाल के बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारीजनों को राहत सामग्री किट वितरित करते पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर इस दौरान उनके द्वारा 40 बाढ प्रभावित लोगो को किट वितरण की गयी .इस दौरान नायब तहसीलदार बांकेबिहारी , ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया , प्रधान पति रामनिवास वर्मा , लेखपाल रविदत्त मौजूद रहे .
What's Your Reaction?