इकलौते पुत्र की अचानक मौत से परिजनों में मचा कोहराम

Sep 23, 2024 - 05:39
 0
इकलौते पुत्र की अचानक मौत से परिजनों में मचा कोहराम
इकलौते पुत्र की अचानक मौत से परिजनों में मचा कोहराम (फोटो)

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पापरी नागर के पास बाइक में ट्रैक्टर ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार माता-पिता और किशोर गंभीर घायल हो गया। पुलिस गंभीर घायल किशोर को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। 

   अजब सिंह निवासी गांव भूमिया की ठार सेहा थाना मनसुखपुरा रविवार को अपनी पत्नी रीना देवी और 10 वर्षीय पुत्र मोनू के साथ बाइक द्वारा राजाखेड़ा के गांव सिद्धापुरा रिश्तेदारी में दावत खाने के लिए गए थे। शाम को बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे तभी गांव पापरी नागर के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर सहित माता-पिता घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर मोनू अपने पिता का एकलौता पुत्र था उससे बड़ी एक बहन है। एकलौते पुत्र की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow