रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी, डीएम के संज्ञान के बाद पंप सेट से हुई निकासी
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव महापुर के पास से गुजरी आगरा इटावा रेलवे लाइन के अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने के कारण स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को 4 से 5 फीट भर पानी के बीच जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा हादसे की आशंका जताई गई थी और अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग की थी। जिलाधिकारी आगरा के संज्ञान लेने के बाद तत्काल अधिनिष्थ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और बृहस्पतिवार को रेलवे अंडरपास में ठेकेदार का ट्रैक्टर और पंप हाउस पानी को निकालने के लिए पहुंचा। जहां ठेकेदार बलवीर सिंह द्वारा रेलवे अंडरपास के भर पानी की जल निकासी पंप द्वारा की गई। ठेकेदार ने बताया कि लगभग 3 महीने से बराबर रेलवे अंडर पासों की जल निकासी की जा रही है। 11 रेलवे के अंडर पास से करीब सात बार जल निकासी पंप द्वारा की जा चुकी है। लगातार उनकी टीम जल निकासी का काम कर रही है।
What's Your Reaction?