पर्सनल लोन कराने का फोन पर आया मैसेज मचा हड़कंप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव वसई भदोरिया निवासी शिवम करोरिया के मुताबिक गांव में एक ग्रुप समूह भूमिया बाबा जिसकी अध्यक्ष सुनीता देवी है। ग्रुप में कुल 10 महिलाएं हैं।किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा समूह की अध्यक्ष के फर्जी साइन कराकर 149000 का लोन पास कर लिया गया। जब मैसेज फोन पर आया तो देखा उसमें लोन की अमाउंट राशि पास होना दर्शाया गया जिससे हड़कंप मच गया। मैसेज में सीसीएल लोन एसजी लोन कर लिया है दिखाई दे रहा था। जिस पर तत्काल बैंक जाकर मामले के बारे में पता किया। यहां बैंक में ऐसी कोई फाइल नहीं मिली जिस पर लोन किया गया हो अगर मैसेज तो बिल्कुल ठीक ही है। फिलहाल बैंक में शिकायत कर मामले की जांच पड़ताल के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
What's Your Reaction?