जल ही जीवन बचाने के लिए ग्रामीण हो जागरूक, प्रधान
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला भरी में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह परिहार के नेतृत्व में जल ही जीवन मिशन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान ने लोगों को बताया कि जल ही जीवन है और उसे बचाने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। पानी को व्यर्थ ना फैलाएं। अधिक जाल फैलाने से आने वाले समय में पानी का संकट उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत जागरूक किया गया और उसके महत्व भी समझाएं गए। इस दौरान ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह परिहार, पंचायत सचिव अवनीश कुमार, जल सखी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?