बकायेदारों के नलकूपों के विद्युत विभाग ने उतारे ट्रांसफार्मर
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। उपखंड पिनाहट के उपकेंद्र अरनोटा क्षेत्र में नलकूपों के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से बार - बार विद्युत विभाग द्वारा अनुरोध करने के उपरान्त भी वर्तमान में चल रहीं ब्याज माफी योजना में भी रजिस्ट्रेशन नही कराने वाले उपभोक्ताओं पर कोई फर्क नहीं पढ़ने को लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश पर बुधवार को एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने विद्युत विभाग की टीम और पुलिस के साथ गांव बीधापुरा, गुर्जा रामजस, टीकैत पुरा में करीब 23 लाख के बकाया होने पर उपभोक्ताओं के नलकूपों के विद्युत ट्रांसफार्मर क्रेन द्वारा उतार कर जप्त कर कार्रवाई की गई। कुछ जगह पानी भरा होने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं उतर पाए वहीं चार जगह उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन को कटवाकर उतार लिया गया। इस दौरान एसडीओ ने सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द विद्युत बिल जमा करने के लिए अपील की गई। इस मौके पर एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार, प्रदूम सिंह अवर अभियंता, अविनाश प्रजापति टीजीटू, एवं संविदाकर्मी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
What's Your Reaction?