घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी पुलिस ने केस किया दर्ज

Oct 3, 2024 - 10:49
 0
घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी पुलिस ने केस किया दर्ज
घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी पुलिस ने केस किया दर्ज

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव अरुषापुरा निवासी खेमचंद पुत्र राम प्रकाश ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि वह वर्तमान में महिंद्रा कंपनी लिमिटेड रोहतक में नौकरी करता है। और अपने परिवार के साथ वही निवास करता है। गांव अरूषापुरा में उसका मकान बना हुआ है जिसमें सामान रखा हुआ था और बाहर से दरवाजे का ताला लगा हुआ था। बीते दिनों उसके घर का चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा पीतल के बर्तनों सहित लोहे का घरेलू अन्य सामान चोरी कर लिया गया। गांव पहुंचने पर जांच पड़ताल की गई तो भदरौली स्थित एक कबाडिया के यहां उसके घर का सामान मिला पूछने पर बताया कि तुम्हारा भाई सोनपाल पुत्र राम प्रकाश 600 में बेच गया है। सबूत के तौर पर सामान प्राप्त हुआ भाई को पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। अन्य पीतल के बर्तन सामान अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पीड़ित खेमचंद ने कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow