खेतों से तार एंगल चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार , लोहे की एंगल बरामद
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गंजनपुरा में किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों द्वारा रात के समय तार और एंगल चोरी कर ली गई। खेतों पर लगी लोहे की एंगल और तार चोरी होने के कारण किसानों की खेती को आवारा जानवरों ने नष्ट कर दिया। किसान सत्यपाल सिंह और राजेश कुमार, मुख्यतार सिंह ने एंगल और तार चोरी होने के मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को थाना प्रभारी पिढौरा हरीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ बलाई घाट के पास चेकिंग संदीप व्यक्ति वाहान की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक पर युवक द्वारा चोरी की एंगल बेचने जा रहा है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुंदर सिंह पुत्र भजन लाल निवासी रीठई पिढौरा बताया। पुलिस ने लोहे के 13 एंगल तार ओर बाइक को बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त चोर के खिलाफ पुलिस ने करवाई न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?