चंबल का रास्ता कटा,कीचड़ से गुजर कर मोटर बोट तक पहुंच रहे यात्री

Sep 28, 2024 - 19:08
 0
चंबल का रास्ता कटा,कीचड़ से गुजर कर मोटर बोट तक पहुंच रहे यात्री
चंबल का रास्ता कटा,कीचड़ से गुजर कर मोटर बोट तक पहुंच रहे यात्री फोटो

पिनाहट 

पिनाहट। क्षेत्र के चंबल नदी घाट पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संचालित मोटर बोट से उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा में आवागमन करने वाले यात्रियों को नदी पार कराया जाता है। शुक्रवार को हुई बरसात के कारण चंबल नदी तक पहुंचने वाला रास्ता कट गया है। वही मोटर बोट तक पहुंचाने के लिए लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। कीचड़ भरे रास्ते पर मदर बोट पर पहुंचने से पूर्व ही लोगों कीचड़ में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। चंबल का जलस्तर फिलहाल कम होने के बाद पानी भी धीरे-धीरे साफ होने लगा है। लोगों का कहना है कि चंबल के रास्ते को लोगों के लिए मरम्मत करके ठीक किया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow