हल्दी की खेती से होगी लाखों की कमाई, क्षेत्र में किसान ने की शुरुआत

Sep 28, 2024 - 19:03
 0
हल्दी की खेती से होगी लाखों की कमाई, क्षेत्र में किसान ने की शुरुआत
हल्दी की खेती से होगी लाखों की कमाई, क्षेत्र में किसान ने की शुरुआत फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र में किसान अलग-अलग प्रकार की खेती का प्रयोग करके अच्छी कमाई का स्रोत ढूंढ रहे हैं। और खेती में फसल उगाकर नया आयाम स्थापित करने का प्रयास किसानों ने शुरू कर दिया है। क्षेत्र के गांव बांकेलाल की ठार निवासी किसान किशन बाबू श्रीवास्तव ने अपने 5 बीघा खेती में हल्दी की फसल की है। जिसकी देखरेख उनके द्वारा और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से की जाती है। क्षेत्र में आलू ,गेहूं, बाजरा मात्र की खेती होती थी। उन्होंने उसे खेती को साइड करते हुए हल्दी की खेती उगाने की ठानी और यह करके भी दिखाया है। उनका कहना है कि अभी शुरुआत है आगे हल्दी की फसल की पैदावार के लिए और खेती में फसल करेंगे। हल्दी की खेती का रोपण जून माह में किया जाता है और नवंबर में इसकी खुदाई शुरू हो जाती है।हल्दी की पैदावार प्रति बीघा 12 से 14 कुंटल के बीच होंने की संभावना है। जिसका भाव लगभग 3500 से 4000 का कच्ची हल्दी का भाव होता है। जब इसे भट्टी में पकाकर कीमत लगभग 12 हजार प्रति कुंटल बेची जाती है। इस फसल से वह एक अच्छी कमाई कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। हल्दी की खेती के लिए वह गांव के अन्य किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं। ताकि उनकी आय बढ़ेगी और वह एक अच्छी फसल की पैदावार भी कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow