गाय के खेत में घुसने की शिकायत पर दबंगों ने महिला और परिवार से मारपीट
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बीधापुरा में खेत में गाय घुसने की शिकायत पर महिला के साथ दबंगों ने महिला और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई। वही परिवार के अन्य लोग चोटिल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराया है।
शिवानी पत्नी दशरथ निवासी गांव बीधापुरा थाना बसई अरेला का आरोप है कि गांव के ही राजू की गाय उसके खेत में आए दिन घुस जाती है। और उसके पशुओं का हरा चारा खाकर नुकसान कर रही थी। जिस पर महिला शिवानी ने गाय को पकड़ कर बांध दिया। इसी बात को लेकर दबंग राजू और उसके परिवार के लोग पीड़िता के घर पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर महिला और उसके बच्चों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई वहीं बच्चे और परिवार के लोग चोटिल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका मेडिकल उपचार किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?