फतेहाबाद के कृषि बीज भंडार पर सरसों के बीज की मिनी किट का किया गया वितरण,100 किसान हुए लाभान्वित
फतेहाबाद के कृषि बीज भंडार पर सरसों के बीज की मिनी किट का किया गया वितरण,100 किसान हुए लाभान्वित
फतेहाबाद। फतेहाबाद के राजकीय कृषि बीज भंडार सारंगपुर रोड पर शुक्रवार को सरसों के बीच की मिनी किट का वितरण किया गया। इस दौरान 100 किसान लाभान्वित हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फतेहाबाद के राजकीया कृषि बीज भंडार पर सरसों के बीच की मिनी किट का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष मन्नालाल त्यागी ने किसानों को सरसों के बीज का निशुल्क वितरण किया। इस दौरान 100 किसानों को बीज का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि जैसी जनहित की योजना चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से सुशील शर्मा ,रामसेवक वर्मा, सुरेंद्र चौहान, सचिन शर्मा, वेदकांत गर्ग, अजीत कुमार सिंह, रामकुमार, अजय कांत ,मनोज त्यागी, अरविंद शर्मा, छेदमी लाल वर्मा ,गोपाल त्यागी ,अरविंद त्यागी समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?