सरकारी नलकूप का विद्युत पोल ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा, ठीक करने की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरैठा के पास किसानों की खेती के सिंचाई के लिए नलकूप विभाग द्वारा सरकारी नलकूप संख्या 709 लगाया गया है। जिससे आसपास के किसानों के खेती की सिंचाई होती है। एक माह पूर्व सरकारी नलकूप के पास विद्युत पोल पर रखा ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल तेज बारिश और आंधी के कारण टूट कर धराशाई हो गया था तभी से ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल जमीन पर पड़े हुए हैं। एक माह का समय भी जाने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। नलकूप विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कई बार मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ। मामले में कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया है जिसे लेकर नलकूप विभाग के कर्मचारियों सहित गांव के किस भी परेशान हैं। उन्होंने विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से मामले में संज्ञान लिए जाने और विद्युत पोल ट्रांसफार्मर को ठीक कराए जाने मांग की है।
What's Your Reaction?