अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर दो युवक गंभीर घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकथरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
आशु पुत्र मनोहर निवासी मोहल्ला पुरनपुरा कस्बा पिनाहट शनिवार को अपने साथ ही उमेश के साथ बाइक से जैतपुर किसी रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी भदरौली पिनाहट मार्ग पर गांव कुकथरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके पर परिजन भी पहुंच गए घायलों का अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज किया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास जारी है।
What's Your Reaction?