विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने में दी तहरीर

Sep 24, 2024 - 23:37
 0
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने में दी तहरीर
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने में दी तहरीर फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बजरिया में एक विवाहिता महिला के साथ पति और ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया पीडिता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

      जीतू पत्नी मुकेश निवासी गांव बजरिया थाना पिढौरा के मुताबिक उसका मायका वाटर बॉक्स के मोहनपुर कमला नगर में है। उसके मायके के लोगों ने दान दहेज देकर उसकी शादी मुकेश के साथ धूमधाम से की थी। अब पति और ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न कर मारपीट की जा रही है।पीडिता का आरोप है कि उसका पति मुकेश और सास ससुर ससुरालियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। ससुरालियों ने मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता जीतू ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की वहीं महिला थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद अपने मायके आगरा के लिए चली गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow