स्याही पुरा के युवा शिक्षा प्रतियोगिता में उत्तीर्ण युवाओं को किया सम्मानित

Sep 29, 2024 - 20:15
Sep 30, 2024 - 18:56
 0
स्याही पुरा के युवा शिक्षा प्रतियोगिता में उत्तीर्ण युवाओं को किया सम्मानित
स्याही पुरा के युवा शिक्षा प्रतियोगिता में उत्तीर्ण युवाओं को किया सम्मानित

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के स्हाईपुरा स्थित सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज में निषाद, लोधी, राजपूत समाज के युवाओं की शिक्षा परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी परीक्षा प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा भाग लिया था। रविवार को परीक्षा प्रतियोगिता की पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का कार्यक्रम केवल सिंह महापुरिया में किया। जिसके मुख्य अतिथि बृज बिहारी राजपूत एसीओ कानपुर, अंजली वर्मा नर्सिंग ऑफिसर एसजीपीजीआई लखनऊ रहे। परीक्षा प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग

https://youtu.be/Lp7Zk18aRuU?si=B8qY_DGxIBoMJShp

 में प्रथम सलोनी वर्मा, द्वितीय गौरव निषाद, एवं तृतीय स्थान पर अभिनव रहे। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य वर्मा, द्वितीय अक्षय कुमार, एवं तृतीय स्थान पर मोहित वर्मा सहित जूनियर वर्ग के 36 छात्र-छात्राओं एवं सीनियर वर्ग के 36 युवा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के युवा वर्ग को बताया की पढ़ाई करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अधिकारी बनकर अपने क्षेत्र परिवार का नाम रोशन करें।शिक्षा ही मुख्य लक्ष्य होना चाहिए शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान निषाद समाज के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा , टिंकू वर्मा प्रहलाद सिंह फौजी, वेद प्रकाश, रामनरेश वर्मा, भूरी सिंह ,प्रीतम सिंह, संजय वर्मा, जानकी प्रसाद, हरिकांत वर्मा, राजकुमार, गब्बर सिंह, राघवेंद्र सिंह ,विनोद राजपूत आदि उपस्थित रहे वहीं संचालन नंदकिशोर वर्मा ने किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow