तालाब का पानी घरों में घुसा ग्रामीण परेशान,निकासी की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विप्रावली के उप गांव कप्तानपुरा का तालाब उफान पर आ गया है जिसके चलते तालाब का पानी घर में घुसने लगा है। गांव में तालाब के गंदे पानी की दुर्गंध भी फैल रही है जिससे बीमारियों का डर भी ग्रामीणों को सता रहा है। ग्रामीणों को अपने घरों पर आवागमन करने के लिए पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब से पानी से होकर गुजर रहे हैं जिसके चलते हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण श्याम सुंदर, शोभाराम, विशंभर सिंह, बाचाराम ने बताया कि बारिश होने से तालाब में पानी बढ़ गया और घरों से निकलने वाला पानी भी लगातार तालाब में जा रहा है जिसके कारण तालाब के पानी में उफान आ जाने से अब उनके घरों में घुसने लगा है। जिसके चलते समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक अधिकारी और तहसील अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने के साथ तालाब के पानी निकासी की मांग की गई है।
What's Your Reaction?