नगर पंचायत की जमीन का बैनामा कराने की खबर से हड़कंप, पानी की टंकी परिसर पर व्यक्ति ने बताया अपना अधिकार

Sep 24, 2024 - 23:42
 0
नगर पंचायत की जमीन का बैनामा कराने की खबर से हड़कंप, पानी की टंकी परिसर पर व्यक्ति ने बताया अपना अधिकार
नगर पंचायत की जमीन का बैनामा कराने की खबर से हड़कंप, पानी की टंकी परिसर पर व्यक्ति ने बताया अपना अधिकार फोटो

नगर पंचायत की जमीन का बैनामा कराने की खबर से हड़कंप, पानी की टंकी परिसर पर व्यक्ति ने बताया अपना अधिकार

नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारी बेखबर

पिनाहट।कस्बा पिनाहट नगर पंचायत में आए दिन भू माफिया के मामले सामने आ रहे हैं किसी न किसी घाटा संख्या का जमीदार बनकर कोई ना कोई बैनामा कर देता है। जो जमीन खरीदना है उसके अलावा और किसी को कोई खबर नहीं होती है। लगातार नगर में ऐसे जमीन के मामले पूर्व में भी आ चुके हैं। जिसके चलते झगड़ा और कानून व्यवस्था बिगड़ने के आसार बने रहते हैं। ऐसा ही मामला नगर पंचायत के पुराना राजाखेड़ा मार्ग स्थित नगर पंचायत पुरानी टंकी परिसर की जमीन के बिना में का मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत की टंकी पर कर गौशाला की जमीन बैनामा करा लिए जाने की एक व्यक्ति के द्वारा दावा करते हुए अपनी जमीन बताया है। नगर पंचायत की जमीन के बैनामा की खबर से हड़कंप मच गया है। मगर नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारी अधिकारी इस मामले से बेखबर हैं। आपको बता दें जिस जगह का दावा किया जा रहा है उसे जमीन पर तत्कालीन नगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बेनीराम गुप्ता के कार्यकाल में सन 1970 के दौरान नगर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हाई मास्क टंकी का निर्माण कराया गया था। नगर पंचायत द्वारा इस जमीन को खरीदा गया था। और दो नलकूप भी परिसर में बनाये गए थे।कई सालों से यह जमीन नगर पंचायत के अधिकार में है और यहां से पूरे नगर को पानी की सप्लाई होती है। वहीं परिसर में नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा दूसरी बड़ी टंकी का निर्माण कराया गया। और बाहर की तरफ सात दुकानों का भी निर्माण हुआ जो अभी भी बनी हुई है। वर्तमान में पानी की सप्लाई इन टंकियां से की जाती है। नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी के कार्यकाल में वर्तमान में परिसर में अस्थाई गौशाला बनी हुई है। इसके बाबजूद भी नगर पंचायत की इस ज़मीन का एक व्यक्ति द्वारा अपने नाम बेंनामा करा लिया जाना। किस और इशारा कर रहा है। सरकारी जमीन को हड़प लेना और उसका बैनामा करा लेना कोई मामूली बात नहीं हो सकती यह बड़ा षड्यंत्र और साजिश हो सकती है। इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारी अधिकारी बेखबर हैं। पूछने पर नगर पंचायत के बाबू कर्मचारियों का कहना है कि गाटा 725 नम्बर में टंकी बनी हुई है। जो नगर पंचायत की जमीन है। उस पर किसी का अधिकार नहीं है। 

इनका है कहना 

इसी पूरे मामले में अधिशासी अधिकारी पिनाहट ओम गिरी का कहना है।कि बेनामा संबंधी अभी कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। अगर ऐसा मामला पाया जाता है तो भूमाफिया एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही कराई जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow