मकान का ताला तोड़ कब्ज़ा करने पर पुलिस ने की तीन पर शन्तिभंग में कार्यवाही
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पुराना राजाखेड़ा रोड मोहल्ला मार स्थित एक मकान पर दबंगो ने ताला तोड़ कब्जा कर लिया मामले की जानकारी होने पर प्रार्थी ने दबंगो के खिलाफ थाने मे प्रार्थनापत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की ।पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत लेकर शांति भंग में की कार्यवाही ।
जानकारी के अनुसार थाना राजाखेडा के गांव सिकरोदा निवासी कृष्णकांत शर्मा पुत्र संतोषी लाल ने शनिवार की दोपहर थाना पिनाहट मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक माह पूर्व उन्होंने राजाखेड़ा रोड मोहल्ला मार निवासी सरोज पत्नी रामभरोशी शर्मा का उन्होंने मकान खरीदा था।मकान पर उनका कब्ज़ा होने पर वो ताले डाल कर अपने गाँव चले गए थे तभी उनकी गैर मौजूदगी में शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे कुछ दबंगो ने मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और मकान मे रखा लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए का घरेलु सामान और नगदी को निकाल लिया गया है।वही थाना पुलिस ने प्रार्थी के प्रार्थना पत्र के आधार पर पंकज शर्मा पुत्र अमरीस शर्मा, नीरज शर्मा पुत्र नारायण सिंह शर्मा, प्रतीक पुत्र स्वर्गीय राजेश पाराशर निवासी जंगजीत नगर आगरा का शांत भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया है ।
What's Your Reaction?