विद्युत विभाग और विजिलेंस की टीम संयुक्त छापेमारी 09 लोगों पर विद्युत चोरी का केस दर्ज
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र सर्दी के मौसम में विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाने को आदेश दिए गए हैं। जिसे लेकर विद्युत विभाग अवर अभियंता पिनाहट नीरज कुशवाहा और प्रवर्तन दल (विजिलेंस) के प्रभारी राजेश मीणा ने टीम के साथ रविवार को गांव मर्दानपुरा और झोरियन पुरा में छापेमारी की जहां 09 लोग विधुत चोरी करते हुए पाए गए। उनके खिलाफ विधुत अधिनियम में केस दर्ज किया गया। वही विद्युत बिल बकाया को लेकर 50 लोगों के कनेक्शन काटे गए। दोनो को का विद्युत भार बढ़ाया गया गया। दर्जनभर लोगों की विधुत केवल को बाहर किया गया।
What's Your Reaction?