हाईवे किनारे टूट खड़ा विद्युत पोल हादसे की आशंका
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी के पास आगरा बाह स्टेट हाईवे मार्ग पर बीते कई दिनों से विद्युत थाई टेंशन लाइन का विद्युत पोल टूटा हुआ खड़ा है। विद्युत पोल बीच में से दो हिस्सों में टूटा हुआ लाइन के कारण खड़ा हुआ है। कभी भी इस विद्युत पोल के टूटने से हादसे की आशंका घट सकती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इस मामले में विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों से मामले को लेकर शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं अमल में लाई गई और नाही विद्युत पोल को ठीक किया गया है। अगर ऐसे में कोई हादसा होता है तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी।
What's Your Reaction?