घर में कूदने का युवक पर आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा के पास निवासी व्यक्ति रामनिवास का पूरा परिवार शनिवार को अपने पैतृक गांव में गया हुआ था। आरोप है कि घर सूना देखकर युवक रामदत्त निवासी सुखलाल पुरा ने किसी नियत से घर की दीवार फांदकर कर घर में कूदने का प्रयास किया दीवार को फांदता देख आज पड़ोस के ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया। मगर युवक नहीं माना और गाली गलौज करने लगा ग्रामीणों ने मकान स्वामी रामनिवास को मामले की सूचना दी। जिस पर तत्काल वह गांव से भाग कर आया और कारण पूछने पर गाली गलौज पर उतारू हो गया। जिस पर पीड़ित मकान स्वामी ने आरोपी के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देखकर कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?