मृतक कर्मचारी के परिवार को मिला पांच लाख का चैक
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी शिवम पुत्र नाथूराम इन्वेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्यरत था।और स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करता था। बीते 21 सितंबर को करंट लगने से शिवम की मौत हो गई थी। दुखद घटना के बाद कंपनी ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए बुधवार को शिवम के माता-पिता से मिलकर उन्हें मदद के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपा और मदद का भरोसा दिलाया अधिकारियों की उपस्थिति में कंपनी के कर्मचारी मृतक शिवम की माता श्यामवती और पिता नाथूराम को दिया गया। इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अमित शर्मा और सुनील भट्ट, एचआर मैनेजर अजय यादव, बाह के सुपरवाइजर सुधीर यादव तथा पिनाहट के सुपरवाइजर असलम खान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?