जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा तीन घायल, आधा दर्जन से अधिक पर शांति भंग की कार्रवाई
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। गांव बसई अरेला में जमीन का विवाद बीते दिनों राकेश कुमार बनाम पूरन सिंह आदि से न्यायालय में वाद चल रहा है। जिसमें न्यायालय से राकेश कुमार के पक्ष में निर्देशित किया गया था कि विपक्षी गण जमीन के मामले में कोई हास्तक्षेप ना करें। प्रथम पक्ष न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे थे आप है कि बुधवार को सुबह द्वितीय पक्ष द्वारा जमीन में जबरदस्ती पानी लगने लगे जिसका राकेश पक्ष द्वारा विरोध करते हुए रोका गया। मगर दूसरे पक्ष के लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और गाली गलौज के साथ दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया मारपीट हुई। जिसमें दोनों प्रथम पक्ष से अजय शर्मा एवं द्वितीय पक्ष से रामजस और विनोद घायल हो गए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दोनों पक्षों के करीब सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी लोगों को कड़ी चेतावनी देकर शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की है। वही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी का कहना है कि जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद झगड़ा हुआ था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। फिलहाल थाने पर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ठीक है।
What's Your Reaction?